यहां सिर्फ 6 हजार रूपए में बिक रहा है iPhone 6S और 6S Plus!
10/2/2015 9:36:09 PM

जालंधर : एप्पल ने भारत में आईफोन 6S और 6S प्लस का प्री-आर्डर शुरू कर दिया है और इसकी सेल 16 अक्टूबर से शुरू होगी। इसी के साथ ही न्यूज रिपोर्ट की मानें तो चीन के शहर शेनजेन में नकली आईफोन 6S और 6S प्लस के बिक रहे हैं। ये फेक आईफोन एंड्रायड ओएस पर करते हैं। जिसकी कीमत 580 युआन (लगभग 6 हजार रुपए) है।
रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 6S के 16GB वेरिएंट की कीमत 62,000 रुपए, 64GB वेरिएंट की कीमत 72,000 रुपए और 128GB वेरिएंट की कीमत 82,000 रुपए होगी। दूसरी तरफ, आईफोन 6S प्लस के 16GB मॉडल की कीमत 72,000 रुपए, 64GB मॉडल की कीमत 82,000 रुपए और 128GB मॉडल की कीमत 92,000 रुपए होगी। इस हिसाब से नकली आईफोन की कीमत असली आईफोन 6S के मुकाबले 10 फिसदी कम है।