मारुति सुजुकी ने लॉन्च किया Baleno और XL6 का CNG वर्जन, जानें कीमत और खासियत

10/31/2022 5:47:46 PM

ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी ने Baleno और XL6 के सीएनजी वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। Baleno S-CNG की कीमत 8.28 लाख और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9.21 लाख है। वहीं XL6 S-CNG की कीमत 12.24 लाख रखी गई है। ये नेक्सा लाइन-अप के पहले दो मॉडल हैं जिन्हें फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ पेश किया गया है। आइए जानते हैं इन सीएनजी गाड़ियों के बारे में..

PunjabKesari


Baleno S-CNG

PunjabKesari
नई Baleno S-CNG में 40+ कनेक्टेड फीचर्स के साथ इन-बिल्ट सुजुकी कनेक्ट, 17.78 सेमी स्मार्ट प्ले प्रो टच- ऑन-बोर्ड वॉयस असिस्टेंस के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी और सीएनजी स्पेसिफिक के साथ मिड डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इसमें स्क्रीन, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और 60:40 रियर स्प्लिट सीटें दी गई हैं। पावरट्रेन की बात करें तो Baleno S-CNG में 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर, K12N इंजन दिया गया है। यह इंजन 77.5hp की पावर और 98.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 


XL6 S-CNG

PunjabKesari
नई XL6 S-CNG में इन-बिल्ट सुजुकी कनेक्ट, रिमोट फंक्शनलिटीज, 17.78cm स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट विद एंड्राइड ऑटो, Apple CarPlay कनेक्टिविटी, क्रूज़ कंट्रोल, LED DRLs क्वाड एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, हिल होल्ड के साथ ESP और एलईडी फ्रंट फॉग लैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस कार को HEARTECT प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। पावरट्रेन की बात करें तो XL6 S-CNG में 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो पेट्रोल मोड में 100hp और CNG में 88hp बनाता है। इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News

static