Facebook ने अमरीका में मध्यावधि चुनाव से पहले ब्लॉक किए 30 अकाउंट

11/6/2018 1:53:02 PM

गैजेट डेस्क- सोशल मीडिया साइट फेसबुक ने अपने चुनावी अभियान के तहत एक  बड़ी कार्रवाई की है। कंपनी ने 30 फेसबुक अकाउंट्स और 85 इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक किए हैं। फेसबुक ने कहा कि उसने अपने प्लेटफॉर्म पर करीब 30 अकाउंट और तस्वीरें साझा करने वाली साइट इंस्टाग्राम पर 85 खातों को अमरीका में मध्यावधि चुनाव में हस्तक्षेप की आशंका और उनके तार विदेशी संस्थाओं से जुड़े होने की आशंकाओं के बीच ब्लॉक कर दिया है।

PunjabKesariकंपनी का बयान 

फेसबुक ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, ‘‘रविवार शाम को अमरीकी कानून प्रवर्तन एजेंसी ने हमसे उस ऑनलाइन गतिविधि के बारे में संपर्क किया जिसके बारे में हाल ही में पता चला था और जो उन्हें लगता है कि विदेशी संस्थाओं से जुड़ी हो सकती है।’’

PunjabKesariअकाउंट्स की जांच

इसके अलावा उन्होने कहा, ‘‘हमने अपनी बहुत ही शुरूआती जांच में अब तक करीब 30 फेसबुक अकाउंट और 85 इंस्टाग्राम अकाउंट ऐसे पाए हैं जो समन्वित अप्रामाणिक रवैये में लिप्त हो सकते हैं।’’ फेसबुक के मुताबिक, ‘‘हमने तत्काल इन खातों को ब्लॉक कर दिया और विस्तार से इनकी जांच कर रहे हैं।’’ 

PunjabKesariपहले भी किया था एेसा 

अापको बता दें कि पिछले महीने भी फेसबुक ने एक विपणन समूह से जुड़े 68 पेज एवं 43 अकाउंट बंद कर दिए हैं जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे ब्राजील में राष्ट्रपति चुनाव के दक्षिणपंथी उम्मीदवार जेयर बोलसोनारो के पक्ष में प्रचार कर रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static