राष्ट्रपति चुनाव के लिए Twitch प्लेटफॉर्म पर आये डोनाल्ड ट्रम्प, जानिये क्या है इसमें खास

10/12/2019 2:21:05 PM

गैजेट डेस्क : अमेरिका में साल 2020 में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर ट्वीच प्लेटफॉर्म को ज्वाइन किया है। ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहले से मौजूद और मशहूर डोनाल्ड अब ट्वीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने चुनाव प्रचार को संभालेंगे। 


ट्वीच प्लेटफॉर्म के बारे में 

ट्वीच अमेजन कंपनी का लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। यह वीडियो गेमर्स के बीच काफी पॉपुलर है। ट्वीच को अमेजन कंपनी ने 68 अरब रुपये में खरीदा था। ट्वीच के 1.5 करोड़ मंथली एक्टिव यूजर्स है। ट्वीच ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से डोनाल्ड ट्रम्प के प्लेटफॉर्म ज्वाइन करने की पुष्टि की है। डोनाल्ड ट्रम्प का ट्वीच अकाउंट वेरिफाई भी हो चुका है और उनके 40 हजार फॉलोअर्स है। 
 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दुनिया के उन टॉप लीडर्स में शामिल है जो सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं। अपनी बेबाकी और विरोधियों की आलोचना करने के लिए डोनाल्ड ट्रम्प सोशल मीडिया पर जाने जाते है। ट्रम्प के ट्विटर पर 6.5 करोड़ फॉलोअर्स और फेसबुक पर 2.59 करोड़ फॉलोअर्स है। 

Edited By

Harsh Pandey