चीन की नई चाल, लोगों के वीबो' पर टिप्पणी करने से लगाई रोक

6/4/2019 3:51:49 PM

बीजिंगः चीनी मूल के लोगों का आरोप है कि उन्हें चीन की लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट ‘वीबो' पर कुछ भी पोस्ट करने से रोका जा रहा है। तीन लोगों ने ट्विटर पर कहा कि उन्होंने ‘वीबो' पर पोस्ट करने का प्रयास किया जो नाकाम रहा और उस पर संदेश लिखा आया कि विदेशी ‘आईपी पते' वाले उपयोगकर्ता चीन की इस सेवा पर कोई पोस्ट नहीं कर सकते। 

चीन ने बीजिंग के तियाननमेन चौक पर लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों के खिलाफ चलाए गए घातक सैन्य अभियान की 30वीं बरसी के पहले और इसके दौरान सूचनाओं पर पाबंदी लगा दी है। तीन और चार जून 1989 की दरमियानी रात को चलाए गए इस सैन्य अभियान के बारे में चीन में कहीं आधिकारिक रूप से जिक्र नहीं होता है और माना जाता है कि इस अभियान में सैंकड़ों लोग मारे गये थे। ‘वीबो' ने टिप्पणी के आग्रह पर तुरंत कोई जवाब नहीं दिया। 

Anil dev