ZOOOK ने भारत में लॉन्च की साउंडबार और पार्टी स्पीकर, जानें इनकी खासियतें

8/6/2020 12:52:54 PM

गैजेट डैस्क: फ्रांस की इलैक्ट्रोनिक्स कंपनी ZOOOK ने भारतीय बाजार में दो नए ऑडियो प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं। इनमें 100 वॉट का पार्टी स्पीकर और 50 वॉट की साउंडबार शामिल हैं। इन दोनों प्रोडक्ट्स की बिक्री अमेजॉन प्राइम डे सेल में की जाएगी।

शो स्टॉपर पार्टी स्पीकर

  1. पहले बात करते हैं पार्टी स्पीकर की। इसमें LED लाइट्स दी गई हैं जोकि म्यूजिक के पैटर्न को फॉलो करती हैं।
  2. इस स्पीकर को खासतौर पर पार्टी लवर्स के लिए ही लाया गया है। इसमें 6.5 इंच के दो फुल रेंज वूफर लगे हैं, इसके अलावा दो ट्वीटर्स भी दिए गए हैं।
  3. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ और USB कार्ड रीडर जैसी सुविधाएं दी गई हैं। स्पीकर का वजन 5.7 किलोग्राम है।
  4. स्पीकर के टॉप पर इको, बास और वॉल्युम के लिए मैनुअल कंट्रोलर भी दिया गया है।
  5. कैरोअके के लिए इसमें वायरलेस माइक की भी सपोर्ट मौजूद है।
  6. इसके अलावा इसके साथ रिमोट कंट्रोल भी मिलेगा। 4000mAh की बैटरी इसमें दी गई है और इसकी कीमत 14,999 रुपये है।

स्टूडियो सोलो साउंडबार

  1. यह साउंडबार इन-बिल्ट वूफर के साथ लाई गई है। इसकी लंबाई 60 सेंटीमीटर है।
  2. इसमें सात अलग-अलग रंगों की लाइट्स जगतीं हैं, हालांकि यूजर्स के पास लाइट्स को बंद और चालू करने का भी विकल्प मौजूद है।
  3. साउंडबार की आउटपुट 50W है और इसमें भी स्पीकर की तरह USB और ऑक्स केबल की सपोर्ट मिलेगी। आप चाहें तो ब्लूटूथ स्पीकर के तौर पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  4. इसमें 1800mAh की बैटरी लगी है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह तीन घंटों का बैटरी बैकअप देगी।
  5. फोन से कनेक्ट कर आप हैंड्स फ्री कॉलिंग का भी मजा इस साउंडबार के जरिए ले सकते हैं। इसकी कीमत 5,999 रुपये है।

Choose One

Hitesh