आ गए 2-इन-1 वायरलैस हैडफोन्स, ब्लूटुथ स्पीकर की तरह भी कर सकते हैं उपयोग

8/26/2019 5:02:19 PM

गैजेट डैस्क : आज के दौर में नए-नए डिजाइन वाले वायरलैस हैडफोन्स बाजार में उपलब्ध हैं जिन्हें लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। इसी बीच अब ऐसे हैडफोन्स को लॉन्च किया गया है जिन्हें आप जरूरत लगने पर ब्लूटुथ स्पीकर की तरह भी उपयोग कर सकते हैं। फ्रांस की कंपनी Zoook द्वारा नए JAZZ DUO ब्लूटुथ हैडफोन्स को भारत में लाया गया है। जूक ने इन हैडफोन्स की कीमत 1,399 रुपए रखी है और इन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर के जरिए खरीदा जा सकेगा।

हैडफोन्स में मौजूद है इन-बिल्ट माइक

इन हैडफोन्स को स्पीकर में बदलने के लिए आपको एक एप्प की जरूरत पड़ेगी। इन हैडफोन्स के जरिए फोन पर बात करने के लिए इन-बिल्ट माइक भी मौजूद हैं। वहीं इसमें अलग से ऑक्जिलरी केबल का भी ऑप्शन दिया गया है।

मैमोरी कार्ड की भी मिलेगी सपोर्ट

एक और खास बात यह है कि इन हैडफोन्स में मैमोरी कार्ड की भी सपोर्ट दी गई है। कम्पनी ने बताया है कि इसमें 300mAh की बैटरी लगी है जो हैडफोन मोड में इसे 8-15 घंटे और स्पीकर मोड में 2-4 घंटे का बैकअप देने में मदद करेगी। इसके अलावा इसमें एफएम रेडियो की भी सुविधा दी गई है। 

Hitesh