भारत में Zakk ने लांच किया नया Wireless ईयरफोन

10/15/2017 9:49:00 PM

जालंधर- दुबई की इलैक्ट्रिक कंपनी Zakk ने भारत में अपने नए ब्लूटूथ ईयरफोन को  लांच किया है। Firefly नामक इस नए ईयरफोन की कीमत 1,499 रुपए है। कंपनी ने कहा है कि इसे खासतौर से युवाओं के लिए पेश किया गया है। इसमें म्यूजिक, कॉल्स, माइक्रोफोन, ग्लोइंग केबल बटन, क्विक चार्ज आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं इस ईयरफोन को आईफोन, एंड्रॉयड और विंडोज फोन के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।

PunjabKesari

एमपोरियो सेलेक्ट ग्रुप के संस्थापक और बिजनेस डायरेक्टर श्री अनुज चोकरा ने कहा, " ZAKK में हमारी मुख्य खासियत अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ और विशिष्ट टेक्नालॉजी वाले ऐसे उत्पाद देना है जो उनके स्टाइल के अनुकूल हो। Firefly इसका अच्छा उदाहरण है। और अब ZAKK सभी बाजारों में ऑडियो श्रेणी में शिखर के विक्रेताओं में से एक बन गया है। बेहतर गुणवत्ता और वाजिब कीमत के कारण दुनियाभर में हमारे ग्राहक इसे खूब पसंद कर रहे हैं।”


इसके अलावा इस नए ईयरफोन में लिथियम आयन बैटरी दी गई है जो 6 घंटे तक का टॉकटाइम और 4 से 5 घंटे तक का म्यूजिक टाइम देने में सक्षम है। वही इसे तीन घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static