Zakk ने भारत में पेश किया सबसे हल्का वायरलैस हेडफोन
11/22/2017 11:15:20 AM

जालंधरः दुबई की इलैक्ट्रिक कंपनी Zakk ने भारतीय बाजार में अपना नया वायरलेस हैडफोन पेश किया है। कंपनी ने अपने नए वायरलैस हैडफोन की कीमत 1,999 रुपए रखी है। हालांकि इसकी बिक्री कब से शुरु होगी अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि फिटमेट और फायरफ्लाइ को मिली सफलता के बाद जक एयर को लांच किया गया है। उसने कहा कि इसका वजन मात्र 20 ग्राम है और यह वर्कआउट गतिविधियों के दौरान उपयोग के लिए उपयुक्त है।
इस नए वायरलैस हेडफोन में 100एमएएच की बैटरी दी गई है जो 4 से 5 घंटे तक बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। वहीं, इस हैडफोन को दो घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इन सबके अलावा क्नेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटुथ 4.0 की सुविधा दी गई है।