YouTube में हुआ बड़ा बदलाव, करोड़ों यूजर्स हुए प्रभावित

11/12/2021 12:38:35 PM

गैजेट डेस्क: वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि आने वाले समय में वीडियो पर कितने डिस्लाइक हुए हैं, इनकी संख्या कंपनी अब आपको नहीं दिखाएगी। अपने इस फैसले को लेकर यूट्यूब ने कहा कि, "कई बार लोग किसी एक वीडियो को डिस्लाइक ही करते रहते हैं। इसे यूट्यूब डिस्लाइक अटैक कहती है। डिस्लाइक की संख्या अब सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखेगी, हालांकि अगर यूजर चाहे तो अभी भी किसी वीडियो को डिस्लाइक कर सकेगा। इसे सिर्फ क्रिएटर अपने यूट्यूब स्टूडियो में देख सकेंगे।" YouTube इसकी टेस्टिंग लंबे समय से कर रही थी और अब इसे धीरे-धीरे लाइव किया जा रहा है।

YouTube का यह भी कहना है कि छोटे क्रिएटर्स को डिस्लाइक काउंट सार्वजनिक होने से दिक्कत हो रही है, क्योंकि बड़े क्रिएटर्स इनकी वीडियो को भारी संख्या में डिस्लाइक करवा देते हैं जिसे कि डिस्लाइक अटैक भी कहा जाता है। इससे पहले इंस्टाग्राम ने इसी तरह की समस्या से परेशान होकर लाइक काउंट को हाइड किया था। इंस्टाग्राम का भी यही कहना था कि बड़े क्रिएटर डिस्लाइक के जरिए लोगों को निशाना बनाते हैं। ऐसे में डिस्लाइक काउंट को हटा देना ही ठीक है।

 

Content Editor

Hitesh