YouTube ने किया चिल्ड्रेन प्राइवेसी लॉ का उल्लंघन, लगा 1,420 करोड़ रुपए का जुर्माना

9/1/2019 1:26:53 PM

गैजेट डैस्क : YouTube पर चिल्ड्रेन प्राइवेसी लॉ का उल्लंघन करने को लेकर 1,420 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा है। यानी अब यूट्यूब की पेरेंट कम्पनी गूगल को सेटलमेंट के तौर पर 1,420 करोड़ रुपए या इससे भी ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। यूट्यूब पर अमरीकी फेडरल ट्रेड कमीशन (एफटीसी) ने आरोप लगाया है कि उसने विज्ञापन के लिए डाटा एकत्रित करने के दौरान चिल्ड्रेन प्राइवेसी लॉ को तोड़ा है।

प्राइवेसी ग्रुप्स ने लगाया था यूट्यूब पर आरोप

कुछ प्राइवेसी ग्रुप्स ने यूट्यूब पर आरोप लगाया था कि यूट्यूब ने 13 साल से कम आयु के बच्चों से जुड़ा डाटा उनके माता-पिता की अनुमति के बिना एकत्रित किया है। जिसके बाद अब करोड़ों रुपए का जुर्माना यूट्यूब पर लगा है।

अमरीकी फेडरल ट्रेड कमीशन ने दी सहमति

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, अमरीकी फेडरल ट्रेड कमीशन (एफटीसी) ने यूट्यूब की पैरेंट कम्पनी गूगल के लिए इस सेटलमेंट राशि पर सहमति दे दी है। हालांकि यह मामला अभी न्याय विभाग के पास जाएगा। वहां से अगर स्वीकृति मिल जाती है तो यह चिल्ड्रन प्राइवेसी उल्लंघन से जुड़ा अब तक का सबसे बड़ा सैटलमेंट केस होगा।

Hitesh