कमाई का बड़ा जरिया बनेगा YouTube, जानें क्या है कंपनी का प्लान

2/12/2022 11:51:19 AM

गैजेट डेस्क: गुरुवार को वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube ने भी मेटावर्स में एंट्री करने का ऐलान कर दिया है। YouTube ने ऐलान किया है कि कंपनी 2022 में ब्लॉकचेन बेस्ड नॉन फंजिबल टोकन यानी NFT टेक्नोलॉजी लेकर आएगी, जो यू-ट्यूब के मौजूदा वीडियो सिस्टम से अलग होगी। इसमें फ्रॉड की संभावना कम रहेगी। यूजर्स इसकी मदद से मोटी कमाई कर पाएंगे।

आपको बता दें कि ब्लॉकचेन बेस्ड NFT टेक्नोलॉजी के जरिए YouTube वीडियो बनाने वाले यूजर्स अपने यूनीक वीडियो, फोटो और आर्ट वर्क को पेश कर सकेंगे। कोई भी यूजर्स यहां से अपनी YouTube वीडियो को खरीद और बेच पाएगा। आपको बता दें कि NFT एक क्रिप्टो टोकन है। यानी अगर आपने एक यूनीक आर्ट वर्क बनाया है, तो उसकी एक कीमत होगी, जिसके बदले में आपको नॉन फंजिबल टोकन दिया जाएगा। NFT की मदद से डिजिटल वर्ल्ड में किसी पेंटिंग, किसी पोस्टर, ऑडियो या वीडियो को खरीद और बेचकर कमाई की जा सकेगी। 

Content Editor

Hitesh