YouTube का नया AR फीचर, मेकअप वीडियो देखते ही वर्चुअली प्रोडक्ट ट्राई कर सकेंगे यूजर्स

6/20/2019 9:56:24 AM

गैजेट डैस्क : यूट्यूब पर महिलाएं ब्यूटी से जुड़ी वीडियोज़ देखती ही रहती हैं ऐसे में यूट्यूब ने यूजर्स की सहुलियात के लिए AR Beauty Try-On फीचर को अपने प्लैटफोर्म में शामिल किया है। इसके जरिए यूजर्स टुटोरियल और रिव्यूज़ देखते समय मेकअप को वर्चुअली ट्राई कर सकेंगे। 

इस टूल को ऑन करते ही स्क्रीन दो भागों में बट जाएगी। एक में यूट्यूब वीडियो चलती रहेगी वहीं दूसरी में फ्रंट कैमरे की मदद से आपकी वीडियो शो होगी। यहां आप वर्चुअल लिपस्टिक आदि का उपयोग करके देख सकती हैं कि आपके चेहरे पर कौन सी ठीक लगती है। 

Hitesh