YouTube ने फेक न्यूज पर लगाम कसने के लिए जारी किया फीचर

3/7/2019 1:35:08 PM

गैजेट डेस्क- फर्जी खबरों पर लगाम कसने के लिए यूट्यूब खबरों से संबंधित वीडियो के साथ ‘सूचना पैनल’ दिखाने की शुरुआत कर रही है। कंपनी के अधिकारी ने कहा कि, ‘‘यूट्यूब पर बेहतर खबरों के लिये हमारे प्रयासों के तहत हम सूचना पैनल का विस्तार कर रहे हैं। इससे किसी वीडियो को पात्र चैनल की सामग्री से मिलाकर सत्यापित किया जा सकेगा।’’ 


वहीं यूट्यूब अभी देश में अंग्रेजी में ब्रेकिंग न्यूज और टॉप न्यूज फीचर की सुविधा देता है। इसके तहत देश में जब कभी कोई बड़ी घटना होती है तो प्रमाणित खबर स्रोतों को तरजीह दी जाती है। कंपनी ने कहा कि जब कोई भी उपभोक्ता हिंदी या अंग्रेजी में किसी खबर से संबंधित प्रमाणिकता को जांचना चाहेगा तब सूचना पैनल उपलब्ध रहेगा।

इसके अलावा यूट्यूब के अधिकारी ने कहा कि इस फीचर को सबसे पहले भारत में पेश किया जा रहा है। उसने कहा कि बाद में इसे अन्य देशों में भी उपलब्ध किया जाएगा। ऐसे में देखना होगा कि इस नए फीचर से कंपनी को फर्जी खबरों के विरुद्ध कितनी सफलता मिल पाती है। 

Jeevan