भारत में लॉन्च हुआ Tiktok का एक और कम्पटीटर YouTube Shorts

9/15/2020 1:13:17 PM

गैजेट डैस्क: भारत में TikTok बैन को कई टेक कंपनियों ने एक मौके की तरह ही लिया है। इसी कड़ी के तहत अब YouTube ने भी TikTok की तरह के ही शार्ट वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म Shorts के अर्ली बीटा वर्जन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके जरिए भी आप छोटे-छोटे 15 सैकेंड के वीडियो तैयार कर सकेंगे। खास बात यह है कि आप इन वीडियोज़ की एडिटिंग करके इनमें Youtube के लाइसेंस वाले गानों को भी जोड़ सकेंगे। 

Youtube के भारत में एक्टिव यूजर्स की संख्या 30.8 करोड़ है जोकि Tiktok के मुकाबले कहीं ज्यादा है। ऐसे में माना जा रहा है कि YouTube को अपने सारे यूजर्स को YouTube Shorts पर लाना होगा तभी यह कंपनी शॉर्ट वीडियो मेकिंग प्लैटफोर्म में अपना नाम बना पाएगी। 

आपको बता दें कि हाल ही में फेसबुक ने भी Tiktok की टक्कर में Instagram का Reels फीचर लॉन्च किया है, लेकिन Instagram का Reels फीचर Tiktok की तरह भारत में पॉप्युलर नहीं हो सका। अब Facebook की तरफ से Tiktok की टक्कर में लासो फीचर लाया जा रहा है। 
 

Hitesh