YouTube Shorts में जल्द मिलेगी वॉयस ओवर की सुविधा, चल रही टैस्टिंग

1/29/2022 10:53:49 AM

गैजेट डेस्क: TikTok को टक्कर देने के लिए गूगल ने YouTube Shorts को सितंबर 2020 में लॉन्च किया था। अब इसे 100 से अधिक देशों में इस्तेमाल किया जा रहा है। यूजर्स YouTube Shorts पर 60 सेकेंड की वीडियो बनाते हैं। अब खबर आ रही है कि कंपनी YouTube Shorts में वॉयस ओवर फीचर भी शामिल करने वाली है। फिलहाल कॉन्टेंट क्रिएटर्स यूट्यूब की लाइब्रेरी से ऑडियो ले रहे हैं।

XDA डेवलपर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक शॉर्ट्स ऐप के लिए यूट्यूब वॉयस ओवर की टेस्टिंग कर रही है। फिलहाल YouTube Shorts के बीटा वर्जन 17.04.32 में इस वॉयस ओवर फीचर को देखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक वॉयस ओवर के लिए यूजर्स को एक अलग से बटन मिलेगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

static