YouTube Premium के लाइट वर्जन की शुरू हुई टेस्टिंग, सस्ते प्लान के साथ आने की उम्मीद

8/4/2021 12:56:22 PM

गैजेट डेस्क: YouTube का इस्तेमाल करते समय यूजर्स को इसमें बहुत सी ऐड्स दिखती हैं इसी लिए कई लोग पैसे दे कर YouTube प्रीमियम की सब्सक्रिप्शन ले लेते हैं। आपको भारत में YouTube प्रीमियम सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए 136 रुपए हर महीने देने पड़ते हैं। चूंकि YouTube प्रीमियम सस्ती सर्विस नहीं है, इसी लिए कंपनी यूजर्स के लिए एक नई ऑप्शन लाने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इन दिनों यूट्यूब प्रीमियम लाइट सर्विस की टेस्टिंग कर रही है जिसके जरिए यूजर्स को ऐड्स फ्री एक्सपीरिएंस मिलेगा और इसके लिए ज्यादा पैसे भी खर्चने की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन इसमें यूट्यूब प्रीमियम के सभी फीचर्स नहीं मिलेंगे।

सब्सक्रिप्शन चार्ज की बात करें तो यह सर्विस प्रति महीने 136 रुपए से कम में उपलब्ध होगी। यह भी हो सकता है कि कंपनी यूट्यूब प्रीमियम की कीमत में यूट्यूब प्रीमियम लाइट को ही ले आए और मौजूदा प्रीमियम सर्विस की कीमत बढ़ा दे। यूट्यूब प्रीमियम लाइट में आपको वेब, iOS, एंड्रॉयड, स्मार्ट टीवी और गेमिंग कंसोल्स पर ऐड फ्री यूट्यूब देखने का अनुभव मिलेगा, लेकिन आपको इसमें बैकग्राउंड प्लेबैक और ऑफलाइन डाउनलोड्स की ऑप्शन नहीं मिलेगी। यूट्यूब प्रीमियम के साथ यूट्यूब म्यूजिक भी फ्री मिलता है, लेकिन लाइट के साथ यूट्यूब म्यूजिक की सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगी।

Content Editor

Hitesh