YouTube Music में शामिल हुआ नया फीचर, ऑफलाइन भी सुन सकेंगे गानें

2/9/2022 1:27:23 PM

गैजेट डेस्क: YouTube Music ऐप में एक नए फीचर को शामिल किया गया है जिसकी मदद से आप ऑफलाइन होते हुए भी म्यूजिक प्ले कर सकेंगे। इस फीचर को फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किया गया है। यूजर्स को ऐप में एक डाउनलोड शॉर्टकट की ऑप्शन मिलेगी। इसकी मदद से यूजर्स मैन्युअली डाउनलोड किए गए सॉन्ग या फिर स्मार्ट डाउनलोड फीचर की मदद से जनरेट हुई प्लेलिस्ट को सिर्फ एक क्लिक में सुन सकेंगे।

एंड्रॉयड यूजर्स को यूट्यूब म्यूजिक ऐप के आइकन पर लॉग टैप करना होगा, जिसके बाद यूजर्स को दो शॉर्टकट्स (Downloads और Search) शो हो जाएंगे। यहां आपको Downloads ऑप्शन पर क्लिक करनी है जिसके बाद डाउनलोड किए गए गानें प्ले हो जाएंगे।

इस फीचर को खास तौर पर यूजर्स का समय बचाने के लिए लाया गया है। इस नए फीचर को YouTube Music ऐप के version 4.63 और 4.64 पर उपलब्ध किया गया है। iOS यूजर्स को यह नया फीचर कब तक मिलेगी इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।

 

Content Editor

Hitesh