जल्द YouTube में शामिल होगा Ad-pods फीचर, मिलेगा ये फायदा

11/24/2018 12:22:31 PM

गैजेट डेस्क- वीडियो अपलोडिग साइट यूट्यूब का इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता है। वहीं अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा देने के लिए कंपनी बैक टू बैक स्किपेबल ऐड लाने की तैयारी कर रही है जिसे Ad-pods का नाम दिया गया है। इस फीचर से बाद अापको वीडियो की शुरुअात में लगातार विज्ञापन मिलेंगे, लेकिन वीडियो के बीच में आपको विज्ञापनों से निजात मिल सकेगी। यानी इसके बाद अाप बिना किसी रुकावट के पूरा वीडियो देख पाएंगे।


कंपनी का बयान 

कंपनी ने अपने ब्लॉग में कहा है, ‘ताजा यूजर एक्पीरिएंस को समझने के बाद हम ऐड पॉड्स की टेस्टिंग करेंगे और विज्ञापनों को बैक टू बैक रखेंगे जहां व्यूअर्स के पास इसे डायरेक्ट स्किप करने का ऑप्शन होगा।’

फ्री टु वॉच

अापको बता दें कि यूट्यूब में एक नया फीचर आ रहा है जिसे फ्री टु वॉच कहा जाएगा. इसके तहत यूजर्स फ्री में यूट्यूब पर फिल्में देख सकते हैं। हालांकि फ्री फिल्म्स में आपको विज्ञापन दिखाए जाएंगे, लेकिन गूगल ने अब तक ये साफ नहीं किया है कि एक फिल्म में कितने विज्ञापन होंगे और उनकी फ्रिक्वेंसी क्या होगी। 

Jeevan