YouTube करने जा रही अपनी music ऐप में बड़ा बदलाव, यूजर्स को मिलेगी यह खास सुविधा

10/22/2021 12:02:36 PM

गैजेट डेस्क: यूट्यूब की म्यूजिक ऐप काफी लोकप्रिय हो गई है। ये ऐप अधिकतर एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में प्री-इंस्टॉल ही मिलती है। इस ऐप में गाने सुनने के लिए आपको यूट्यूब की तरह वीडियो प्ले करनी पड़ती है। अब यूट्यूब ने अपनी YouTube Music ऐप को ऑडियो ओनली करने का फैसला लिया है। शुरुआती तौर पर इसका अपडेट कनाडा के यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। इसकी शुरुआत तीन नवंबर 2021 से होगी।

इस नए अपडेट के आने के बाद YouTube Music ऐप के यूजर्स सिर्फ ऑडियो म्यूजिक का आनंद ले सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स को म्यूजिक बैकग्राउंड प्ले करने की भी ऑप्शन मिलेगी, लेकिन इसे सिर्फ यूट्यूब म्यूजिक की प्रीमियम सबसक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स के लिए लाया जाएगा।

Content Editor

Hitesh