YouTube HQ शूटिंग मामलाः सुंदर पिचाई ने स्टाफ को लिखी भावुक चिट्ठी

2018-04-04T09:23:08.567

जालंधरः अमरीका के कैलिफोर्निया में सैन ब्रूनो में स्थित यूट्यूब के मुख्यालय में एक अज्ञात हमलावर के द्वारा गोलीबारी करने की खबर सामने आईं है। जिसके बाद गूगल के चीफ एग्जीक्यूटिव सुंदर पिचाई ने अपने स्टाफ के लिए भावुक चिट्ठी लिखी है।  जिसमें पिचाई ने इस घटना को 'अकल्पनीय दुखत घटना' बताया है। इस घटना में चार लोगो के घायल होने की खबर सामने अाई है और एक की मौत हो गई है। 

 

 

पिचाई ने अपनी चिट्ठी में लिखा, 'दोपहर में, जब हमारे कर्मचारी लंच कर रहे थे, हमें सैन ब्रूनो के यू-ट्यूब दफ्तर में किसी शूटर के होने की जानकारी मिली। पुलि और हमारी सुरक्षा टीम ने मिलकर लोगों की सुरक्षा को प्रमुखता देते हुए बिल्डिंग खाली कराने का काम किया।' उन्होनें चिट्ठी में ये भी लिखा कि, 'सबसे अच्छी जानकारी जो हमें मिली, वह थी कि स्थिति नियंत्रण में है। इसके अलावा पिचाई ने अपनी चिठ्ठी में हमले के दौरान लोगों द्वारा मिले समर्थन और प्रार्थना के लिए सबका आभार भी किया। उन्होंने खासतौर पर अपनी सिक्यॉरिटी टीम का धन्यवाद किया जिन्होंने लोगों को सुरक्षित रखने के लिए तुरंत कार्रवाई की। पिचाई ने इस हमले से जिन लोगों को सदमा मिला है उनको हर तरीके से समर्थन देने की बात भी कही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static