कोरोना वायरस: Netflix के बाद अब Youtube भी दिखाएगा स्टैन्डर्ड क्वालिटी में वीडियो

3/21/2020 2:10:03 PM

गैजेट डैस्क: यूरोपियन यूनियन के आग्रह पर यूट्यूब ने भी हाई डेफिनेशन (HD) और फुलएचडी की बजाय स्टैंडर्ड डेफिनेशन (SD) क्वालिटी में वीडियो दिखाने का फैसला लिया है। अभी यह निर्णय सिर्फ यूरोप के लिए ही लिया गया है। यूट्यूब के इस निर्णय पर कम्पनी के प्रवक्ता ने टेकक्रंच को जानकारी देते हुए बताया कि भले ही यूजर्स को वीडियो SD में मिलेंगी, लेकिन वीडियो की क्वालिटी अच्छी ही रहेगी।

  • आपको बता दें कि कोरोना वायरस का खौफ समय के साथ-साथ पूरी दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में कम्पनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के आदेश दिए हैं वहीं कुछ ने तो अपने कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया है। इस समय लोग घरों में ऑनलाइन वीडियो देखकर और गेम खेलकर अपना समय बिता रहे हैं।
  • ऐसे में यूरोपियन यूनियन ने नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो स्ट्रीमिंग जैसे प्लेटफॉर्म्स को कहा है कि वे हाई डेफिनेशन (एचडी) क्वालिटी में वीडियो दिखाना बंद करें, नहीं तो यूजर्स के बढ़ने से इंटरनेट आउटेज की समस्या पैदा हो जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static