Youtube पर हुई HD स्ट्रीमिंग की वापसी, अब Wi-Fi के जरिए देख सकेंगे हाई डेफिनेशन कंटेंट

7/16/2020 3:11:27 PM

गैजेट डैस्क: मार्च में लॉकडाउन के दौरान यूट्यूब, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स ने हाई डेफिनेशन (HD) स्ट्रीमिंग को बंद कर दिया था। इंटरनेट की खपत को कम करने के लिए ही यह फैसला लिया गया था। यूट्यूब यूजर्स के लिए अब एक अच्छी खबर है क्योंकि यूट्यूब पर अब HD स्ट्रीमिंग की वापसी हो गई है। इससे पहले यूजर्स अधिकतम SD (480 पिक्सल) पर वीडियो देख पा रहे थे।

आपको बता दें यूट्यूब ने पाबंदी हटा दी है लेकिन इसके लिए एक शर्त भी कंपनी ने रखी है। यूजर्स फिलहाल सिर्फ Wi-Fi नेटवर्क के जरिए ही HD वीडियो देख पाएंगे। मोबाइल नेटवर्क पर अभी पाबंदी जारी है, लेकिन Wi-Fi नेटवर्क के जरिए आप 720p, 1080p, और 1440p पर वीडियो देख सकते हैं।

Hitesh