YouTube ने किया बड़ा ऐलान, अब कोविड वैक्सीन से जुड़ी गलत जानकारी पर होगा एक्शन

9/30/2021 11:48:41 AM

गैजेट डेस्क: YouTube ने ऐलान किया है कि अब कोविड-19 वैक्सीन से जुड़ी गलत जानकारी देने वाली वीडियो को कंपनी अपने प्लेटफॉर्म से हटा देगी। यूट्यूब का कहना है कि बहुत सी वीडियोज हैं जिनमें इन दिनों वैक्सीन से जुड़ी गलत जानकारी दिखाई जा रही है। वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, यूट्यूब ने रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर और जोसेफ मर्कोला समेत कई कार्यकर्ताओं के चैनलों को ब्लॉक कर दिया है।

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले यूट्यूब ने अगस्त में अपने प्लेटफॉर्म से 10 लाख वीडियोज़ को हटाया था, जिनके जरिए कोरोना वायरस से जुड़ी गलत जानकारी फैलाई जा रही थी।

यूट्यूब अपने प्लेटफोर्म में शामिल करेगी नया फीचर
यूट्यूब आने वाले समय में एक खास फीचर को अपने प्लेटफॉर्म में जोड़ने वाली है, इसका नाम चैप्टर फीचर है। यह फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग एल्गोरिदम तकनीक पर काम करेगा। माना जा रहा है कि इस फीचर के आने से यूजर्स को वीडियो अपलोड करने में आसानी होगी। फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग जोन में है।

Content Editor

Hitesh