YouTube ने iOS यूजर्स के लिए जारी किया पिक्चर इन पिक्चर मोड, प्रीमियम मेंबर्स को मिलेगी ये सुविधा

6/20/2021 3:49:19 PM

गैजेट डेस्क: YouTube ने लंबे इंतजार के बाद अपने iOS और iPadOS यूजर्स के लिए पिक्चर इन पिक्चर (PiP) मोड रिलीज़ कर दिया है। यह फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पहले ही लाया जा चुका है और अब इसे एप्पल डिवाइसिस के लिए जारी किया गया है। पिक्चर इन पिक्चर (PiP) मोड की मदद से आप यूट्यूब ऐप में एक छोटे से विंडो में वीडियो प्ले करके दूसरी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकेंगे।

यूट्यूब प्रीमियम यूजर्स को सबसे पहले मिली यह सुविधा

एप्पल ने अपने नए iOS 14 में पिक्चर इन पिक्चर मोड की सपोर्ट दी है लेकिन यह फीचर फेसटाइम के लिए ही था। YouTube ऐप में पीआईपी की सपोर्ट पहले नहीं थी। माना जा रहा है कि नया अपडेट पहले यूट्यूब के प्रीमियम यूजर्स को मिलेगा।

iPhone और iPad यूजर को पिक्चर इन पिक्चर मोड का सबसे ज्यादा फायदा यह होगा कि यूजर अब यूट्यूब पर वीडियो देखते समय भी मल्टीटास्किंग कर सकेंगे। नया अपडेट फिलहाल अमेरिकी यूजर्स को मिल रहा है, लेकिन जल्द ही इसे सभी देशों के लिए जारी किया जाएगा।

Content Editor

Hitesh