यूट्यूब ने किया किड्स एप्प में बदलाव, बच्चों की गतिविधियों पर भी नजर रखेंगे अभिभावक

4/26/2018 4:45:45 PM

जालंधर- वीडियो अपलोडिंग प्लैटफॉर्म यूट्यूब ने अपनी किड्स एप्प के लिए एक नए फीचर की घोषणा की है। इसमें माता-पिता को बच्चों द्वारा देखे गए चैनलों और वीडियो को नियंत्रित करने की अनुमति मिलेगी। वहीं कुछ समय पहले खबर आई थी, जिसमें चाइल्ड सेफ्टी ऑर्गनाइजेशन ग्रुप्स ने US फैडरल ट्रेड कमीशन में एक शिकायत दर्ज कर दावा किया है कि यूट्यूब किड्स प्लेटफॉर्म के जरिए बच्चों के डाटा को कलेक्ट कर रहा है।

 

कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में बच्चों के एप्प के लिए कंटेंट को कंट्रोल देना शुरू कर दिया है। अब, यह एप्प में बदलाव भी कर रहा है, जहां माता-पिता कंटेंट को स्वीकार कर सकते हैं और एप्प में भी सर्च ऑप्शन को बंद कर सकते हैं।

 

वहीं इससे पहले यूट्यूब किड्स एप्प के साथ कंटेंट विवाद को लेकर सामने आया था। इसमें conspiracy थियोरी वीडियो की जगह कोई दूसरा कंटेट का सुझाव दे रहा था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मून लेंडिंग’ की वीडियो सर्च करने पर दूसरी चीज का रिजल्ट दिखा रहा था, जबकि वीडियो प्लेटफॉर्म ने वीडियो हटा दिए और एप से कुछ चैनलों को भी ब्लॉक कर दिया था।

Punjab Kesari