गूगल क्रोम ब्राउज़र को तुरंत करें अपडेट, Cert-In ने जारी की चेतावनी

2/11/2021 1:37:48 PM

गैजेट डैस्क: अगर आप विंडोज़, मैक या लाइनेक्स प्लेटफोर्म पर गूगल क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके साथ जुड़ी हुई है। गूगल क्रोम के 88.0.4324.146 और इससे पुराने वर्जन्स में कुछ खामियां सामने आई हैं जिसके चलते यूजर्स को सलाह दी जाती है कि तुरंत इसे अपडेट कर लें। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने एक चेतावनी जारी कर यूजर्स से पुराने क्रोम ब्राउज़र को अपडेट करने को कहा है।

CERT-In ने अपनी अडवाइजरी में बताया कि, 'गूगल क्रोम में मल्टीपल खामियां देखी गई हैं जिनका इस्तेमाल अटैकर टारगेटेड सिस्टम पर आर्बिटरी कोड एग्जिक्यूट करने के लिए कर सकते हैं। इस खामी का फायदा उठाकर अटैकर आर्बिटरी कोड लागू कर सिस्टम के डेटा को देखने और बदलने के अलावा डिलीट भी कर सकते हैं'। वहीं गूगल ने इस खामी को स्वीकार करते हुए कहा कि नए क्रोम वर्जन में 6 सेफ्टी फिक्स मौजूद हैं।

Content Editor

Hitesh