गूगल से एक गलत सर्च करने पर खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट!

8/16/2019 11:13:28 AM

गैजेट डैस्क : किसी भी चीज के बारे में पता लगाने के लिए सभी गूगल सर्च का ही इस्तेमाल करते हैं। एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि इस आदत से आपको नुक्सान पहुंच सकता है। हैकर्स गूगल पर ढेरों फेक हेल्पलाइन नंबर्स शेयर करते हैं जिससे आपको हैकर्स अपने जाल में फंसा सकते हैं और आपको आसानी से चूना लगा सकते हैं। 

PunjabKesari

  • बेंगलुरु की रहने वाली एक महिला के साथ हाल ही में एक फ्रॉड का ऐसा ही वाकया हुआ है। उन्होंने गूगल पर मौजूद फेक कस्टमर केयर नंबर मिलाया जिससे व्यक्ति द्वारा उन्हें चूना लगा दिया गया। महिला ने अपने फूड ऑर्डर का रिफंड पाने के लिए गूगल सर्च के जरिए जोमैटो कॉल सेंटर पर फोन किया था लेकिन फोन नम्बर फेक निकला जिसके बाद उसे नुकसान उठाना पड़ा। रिफंड के लिए फेक कॉल पर महिला से डीटेल्स पूछी गई जिसके बाद चंद मिनटों में ही उसका बैंक अकाउंट खाली हो गया।

PunjabKesari

ना दें किसी को भी बैंक डिटेल

फेक कॉल्स के जरिए यूजर्स से यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) पिन, पासवर्ड और बैंक डीटेल्स पूछे जाते हैं। जिसके बाद कुछ मैसेज आते हैं जिनमें अकाउंट से पैसे कटने की जानकारी दी गई होती है। ऐसे में यूजर्स को सतर्क रहने की सख्त जरूरत है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static