जल्द इंस्टाग्राम पर अाप दूसरे यूजर के पोस्ट को कर सकेंगे शेयर

3/20/2018 2:03:03 PM

जालंधर- फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता है। कंपनी यूजर्स को और बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए नए- नए फीचर्स को पेश करती रहती है। वहीं अब जल्द ही आप इंस्टाग्राम स्टोरीज में किसी दूसरे यूजर के पोस्ट को आसानी से शेयर कर सकेंगे। इंस्टाग्राम में दूसरे यूजर के पोस्ट को करने शेयर का फीचर 'See Post' के नाम से होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम कुछ यूजर के साथ इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। 


कंपनी के प्रवक्ता ने अपने एक बयान में कहा, 'इंस्टाग्राम पर हमेशा ऐसा फीचर टेस्ट करते रहते हैं, जिससे यूजर अपने बारे दोस्तों और परिवारवालों को हर पल अपडेट देते रहें।'


बता दें कि इंस्टाग्राम पर स्टोरीज में शेयर करने के लिए आप किसी पोस्ट को सलेक्ट करें और फिर टैप कर उसका एम्बेड कोड कॉपी कर लें। फिर इसके बाद अपनी स्टोरी में एम्बेड कर दें। आप स्टोरीज में पोस्ट की डिजाइन को बदल सकते हैं। इसके अलावा आप पोस्ट की साइज और पोजिशन को आप अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकेंगे। 
 

Punjab Kesari