UIDAI ने अपडेट किया Aadhaar, अब आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे हिस्ट्री

6/7/2018 3:57:35 PM

जालंधर- यूजर्स को और बेहतर सुविधा देने के लिए यूनीक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने एक नया फीचर लांच किया है जिससे यूजर अपनी आधार अपडेट हिस्ट्री देख सकते हैं और अाधार अपडेट हिस्ट्री को डाउनलोड भी कर सकते हैं।UIDAI के सूत्रों के मुताबिक, आधार अपडेट हिस्ट्री में अड्रेस या दूसरी चीजों के अपडेट की जानकारी तारीख के हिसाब से दिखती है। यह अपडेट नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर या अड्रेस, मोबाइल या ईमेल जोड़ने या डिलीट करने से संबंधित हो सकता है। हालांकि अभी इस नए फीचर को बीटा वर्जन में लांच किया है।

 

वहीं UIDAI के सीईओ, डॉक्टर अजय भूषण पांडे ने कहा, 'यह एक और इनोवेटिव और बहुत काम की सुविधा है जिसके जरिए लोग यूआईडीएआई की वेबसाइट से अपने आधार अपडेट की हिस्ट्री देख सकते हैं और इसे अपने अड्रेस आदि के दावे के सपॉर्ट में इस्तेमाल कर सकते हैं।' 

 

एेसे करें इस्तेमाल 

पांडे ने आगे बताया, 'इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आधारकार्ड धारक को यूआईडीएआई की वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना होगा और Aadhaar Update History ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक पेज खुलेगा, जहां आधार नंबर या वर्चुअल आईडी (वीआईडी) को भरना होगा। इसके बाद यूजर को ओटीपी मिलेगा। ओटीपी डालने के बाद, यूजर को अपनी आधार अपडेट हिस्ट्री दिख जाएगी।' 

 

लोगों का बढ़ेगा भरोसा

इसके अलावा यूआईडीएआई के सीईओ ने कहा, 'आधार अपडेट हिस्ट्री आने से लोगों में ज्यादा भरोसा बढ़ेगा क्योंकि अब अपनी नौकरी, स्कूल एडमिशन, या फिर दूसरी चीजों के लिए अपनी अपडेट हिस्ट्री का इस्तेमाल कर सकते हैं।' 
 

Punjab Kesari