भारतीय मार्केट में फिर से दस्तक देने अा रही Yezdi मोटरसाइकल

11/20/2018 12:35:39 PM

ऑटो डेस्क- भारतीय अॉटो मार्केट में इस समय कई विदेशी बाइक निर्माता कंपनिया दस्तक दें रही है। वहीं माना जा रहा है कि BSA और Yezdi मोटरसाइकल्स भी भारतीय बाजार में जल्द ही देखने को मिल सकती हैं। येज्दी बाइक्स को साल 2019 के अंत या 2020 की शुरुआत में भारत में लांच किया जा सकता है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है नई येज्दी कैसी बाइक होगी, लेकिन माना जा रहा है कि यह जावा प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी और अलग कीमत रेंज में उतारी जाएगी। 


बताया जा रहा है कि बाइक 500cc या 700cc इंजन के साथ आएगी। हालांकि, यह बाइक सिर्फ एक्सपोर्ट की जाएगी, येज्दी बाइक में नया और इससे कम डिस्प्लेसमेंट का इंजन होगा। नई येज्दी का वजन भी कम होगा, जो भारतीय बाजार में एक नए सेगमेंट की शुरुआत करेगी। 1970 और 1980 के दशक में भारत में Jawa और Yezdi दोनों ब्रांड ने ख़ूब धूम मचाई थी। 


पुरानी येज्दी मोटरसाइकल में 250cc, 2-स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन दिया गया था, जो 13 bhp की पावर और 20.5 Nm टॉर्क जनरेट करता था। Yezdi रेंज में Road King, Oil King, Classic, CL-II, Monarch, Deluxe, 350 और 175 मॉडल्स प्रमुख रूप से शामिल थे। 
 

Jeevan