Yamaha ने लॉन्च किया FZS FI का विंटेज एडिशन, मिली ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सपोर्ट

12/2/2020 1:11:23 PM

ऑटो डैस्क: यामाहा मोटर इंडिया ने भारत में अपने लोकप्रिय नेकिड बाइक FZS FI का विंटेज एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। इस विंटेज एडिशन की लुक में काफी बदलाव किए गए हैं और बाइक की बॉडी पर नए विटेंड ग्राफिक्स भी देखने को मिले हैं, जोकि बेहद आकर्षक लग रहे हैं हालांकि, इंजन वही पुराने वाला ही है।

बाइक में किए गए ये बदलाव

बदलावों की बात की जाए तो इस नेकिड बाइक में नई चौड़ी और ऊंची लेदर सीट का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें नई हेडलैंप भी लगी है। इसे कंपनी सिर्फ ग्रीन कलर में ही लेकर आई है। इस धांसू बाइक में इस बार ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सपोर्ट को शामिल किया गया है। इसके इंस्ट्रमेंट कलस्टर को ग्राहक Yamaha Motorcycle Connect X एप्प के जरिए अपने फोन से कनैक्ट कर सकते हैं। यामाहा एप्प के जरिए चालक को राइडिंग हिस्ट्री, आंसर बैक, बाइक लोकेशन, ई-लॉक और पार्किंग रिकॉर्ड समेत अन्य फीचर्स उपयोग करने को मिलते हैं।

इंजन में नहीं किया गया है कोई भी बदलाव

इसमें 149cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो कि BSVI कंप्लायंट है। यह इंजन 12.2bhp की पावर और 13.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस 4 स्ट्रोक बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स लगा है। इसमें सिंगल चैनल एबीएस के साथ 282mm की फ्रंट डिस्क ब्रेक और 220mm की रियर डिस्क ब्रेक लगी है।

Hitesh