Yamaha ने अपने इस नए स्कूटर का जारी किया टीजर, जानें खासियत

7/14/2018 11:49:36 AM

जालंधर- जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी याहमा ने अपने Ray ZR Street Rally स्कूटर का एक टीज़र जारी किया है। टीजर से पता चलता है कि ये एकदम न्यू स्कूटर है और इसका डिजाइन और लुक को काफी स्पोर्टी और स्मार्ट रखा गया है। यामहा Ray ZR Street Rally कई एडिशनल फीचर और डिजाइन एलिमेंट के साथ आएगा। इस स्कूटर में नए डेकल और ब्लैक अलॉय व्हील दिए जाएंगे। वहीं इसमें नया कलर और ग्राफिक्स भी दिया जा सकता है। यानी पहले के मुकाबले यामहा Ray ZR Street Rally ज्यादा स्पोर्टियर और स्मार्ट लगता है। बता दें कि कंपनी ने ऑटो एक्सो 2018 में Ray ZR Street Rally को शोकस किया था।

 

 

पावर डिटेल्स 

बताया जा रहा है कि इस स्कूटर में 113 सीसी का एयर-कुल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया जाएगा जो कि 7.1 बीएचपी की पावर और 8.1 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को सीवीटी गियरबॉक्स के साथ लैस किया जाएगा।

 

 

ब्रेकिंग और सस्पेंशन

यामहा Ray ZR Street Rally में ब्रेकिंग के लिए अगले पहिए में 170 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया जाएगा। सस्पेंशन के तौर पर इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में सिंगल-शॉक अब्शॉर्बर दिया जाएगा।

 

 

अन्य फीचर्स 

यामहा Ray ZR Street Rally में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर भी दिया जा सकता है जो इसे काफी खास बना रहा है।

Jeevan