Yamaha ने भारत में लॉन्च की MT-15, 1.36 लाख रुपए रखी गई कीमत

3/15/2019 4:57:19 PM

गैजेट डैस्क : यामाहा ने अपनी नई बाइक MT-15 को शुक्रवार को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस शानदार बाइक की कीमत 1.36 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है। MT-15 की बुकिंग्स कम्पनी ने पहले ही 5000 रुपए में शुरू कर दी थीं। यह बाइक भारतीय बाजार में 1.12 लाख रुपए कीमत वाले बजाज पल्सर NS200 ABS, 1.18 लाख रुपए वाले KTM 125 DUKE और 1.07 लाख रुपए वाले TVS अपाचे 4V ABS को कड़ी टक्कर देगी। 

155 cc इंजन 

MT-15 में 155 cc का SOHC लिक्विड कूल्ड, 4 वॉल्व इंजन लगा है जो 19.2 PS की पावर और 15 Nm का टार्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। 

लाजवाब डिजाइन 

यामाहा MT-15 के डिजाइन को कम्पनी ने अपने MT-09 की तरह ही तैयार किया है। इसके फ्रंट में LED DRLs के साथ ट्विन प्रॉजेक्टर्स दिए गए हैं जो बाइक को अग्रेसिव लुक देते हैं। वहीं रियर की तरफ LED टेल लैम्प्स लगे हैं जिनकी पोजीशन बाइक को स्पोर्टी लुक देती है। इस बाइक में फुली डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर लगा है जो गियर शिफ्ट इंडिकेटर, टाइम, फ्यूल गॉज़, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर और स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स को डिस्प्ले करता है। 

ब्रेकिंग सिस्टम 

बाइक के फ्रंट में 282mm की डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल चैनल ABS के साथ 200mm की डिस्क ब्रेक लगाई गई है। इस बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं जबकि रियर में मोनो-शॉक फोर्क लगा है। 
 

Hitesh