यामाहा ने पेश की रेट्रो लुक वाली नई बाइक XSR700

9/29/2017 10:55:36 AM

जालंधरः  जापानी वाहन कंपनी यामाहा ने अपनी नई  बाइक ‘XSR700’ को पेश कर दिया है। यामाहा की यह बाइक दरअसल यामाहा की 70 के दौर की बाइक XS650 जैसी ही है। 

 

इंजनः

इंजन की बात करे तो इसमें 689cc का इंजन लगा है। इसके साथ ट्वीन सिलेंडर इंजन है जो कि 75ps की पावर और 68nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें इंजन को 6 स्पीड ट्रांसमिशन से पेयर किया गया है।

 

फीचर्सः

इसमें इंजन को 6 स्पीड ट्रांसमिशन से पेयर किया गया है। मोटरसाइकिल में स्टील फ्रेम, मॉडर्न सस्पेंशन कंपोनेंट, ट्रिपल डिस्क ब्रेक एबीएस स्टैंडर्ड के साथ दिया गया है. इसके अलावा एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल भी दिया गया है। यामाहा की XSR700 बाइक क्लासिक ‘XS’ सीरीज से प्रेरित है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static