यामाहा ने लॉन्च किया एरॉक्स 155 स्कूटर, कीमत 1.29 लाख रुपए

9/21/2021 6:17:46 PM

ऑटो डेस्क: यामाहा मोटर इंडिया ने मंगलवार को देश में अपना नया 155 सीसी का एरॉक्स- 155 स्कूटर पेश किया है। इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.29 लाख रुपए रखी गई है। जापान की दोपहिया कंपनी ने अपनी 155 सीसी की बाइक वाईजेडएफ-आर15 का उन्नत संस्करण भी पेश किया है। इसकी कीमत 1.67 लाख रुपए से शुरू होती है।

यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन मोतोफुमी शितारा ने कहा, ‘‘‘कंपनी ने मोटरसाइकिल और स्कूटर श्रेणी में कई रोमांचक उत्पाद पेश किए हैं। एरॉक्स 155 इस मामले में एक महत्वपूर्ण मॉडल है। इसका विकास यामाहा आर डीएनए की तर्ज पर किया गया है।''

155 सीसी का इंजन
एरॉक्स-155 में 155 सीसी का इंजन लगा है और इसकी अधिकतम शक्ति 15 पीएस की है। शितारा ने कहा, ‘‘मुझे भरोसा है कि एरॉक्स 155 को उपभोक्ता स्वीकार करेंगे। इसे देश में एक नया मैक्सी स्पोर्ट्स स्कूटर की श्रेणी तैयार होगी।'' कंपनी ने कहा कि वाईजेडएफ-आर15 में पहली बार कई फीचर जोड़े गए हैं। यह बाइक सितंबर के अंत तक कंपनी की डीलरशिप पर उपलब्ध होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static