6.2 इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Xolo ZX, जानें कीमत

4/24/2019 11:12:56 AM

गैजेट डैस्क : भारत की मोबाइल फोन निर्माता कम्पनी जोलो ने अपने नए स्मार्टफोन Xolo ZX को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 6.2 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ लाया गया है वहीं सैल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसे दो वेरिएंट्स में खरीदा जा सकेगा। इस फोन के 4GB रैम + 64GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपए रखी गई है वहीं 6GB रैम + 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट को ग्राहक 13,999 रुपए में खरीद पाएंगे। इस स्मार्टफोन को 25 अप्रैल से ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजान के जरिए बेचा जाएगा। 

स्मार्टफोन के साथ मिल रहे खास ऑफर

रिलायंस जियो के साथ साझेदारी कर जोलो इस स्मार्टफोन को भारत लाई है। लॉन्च ऑफर के तहत जियो यूजर्स को 2,200 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। यूजर्स को माई जियो एप्प में 50 रुपए के 44 वाउचर दिए जाएंगे। इसके अलावा जियो यूजर्स को 50GB एक्स्ट्रा 4G डाटा मिलेगा। इस ऑफर का लाभ यूजर्स 198 रुपए और 299 रुपए वाले प्लान के साथ उठा पाएंगे। 

Xolo ZX के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.2 इंच की एचडी+ 
स्क्रन प्रोटैक्शन 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 3
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.1 ओरियो
प्रोसैसर ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 
ड्यूल रियर कैमरा सैटअप 13MP + 5MP
सैल्फी कैमरा 16MP
बैटरी 3,260 एमएएच

 

Hitesh