Xiaomi उम्मीद से ज्यादा कीमत पर भारत ला सकती है Mi 10 स्मार्टफोन, जानें वजह

2/14/2020 4:47:00 PM

गैजेट डैस्क: शाओमी अपना 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन भारत में महंगी कीमत पर लॉन्च कर सकती है। शाओमी इंडिया के हेड मनु कुमार ने ट्वीट के जरिए इसी बात की तरफ इशारा किया है। उन्होंने बताया कि Mi 10 प्राइसिंग के मामले में मौजूदा शाओमी स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा। उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि Mi 10 शाओमी का एक टॉप-एंड स्मार्टफोन है। इसे तैयार करने के लिए काफी अडवांस फैसिलिटी की जरूरत पड़ती है जोकि भारत में उपलब्ध ही नहीं है। भारत में अगर इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाए तो इसके 100% यूनिट्स को इंपोर्ट ही करना पड़ेगा। इसी कारण कीमत में अंतर आ सकता है।

 

Mi 10 में क्या मिलेगा खास

Mi 10 को 13 फरवरी को चीन में लॉन्च किया गया है। चीन में इसकी कीमत 3,999 युआन (करीब 40 हजार रुपये) है।

  • 6.7 इंच की AMOLED स्क्रीन के साथ आने वाला यह फोन 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
  • फोटॉग्रफी के लिए फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एक 13 मेगापिक्सल का लेंस, और दो 2 मेगापिक्सल के रियर कैमरे मिलेंगे।
  • यह फोन 8K विडियो रिकॉर्डिंग को सपॉर्ट करता है।
  • फोन में 4,780mAh की बैटरी दी गई है।

Hitesh