एप्पल एयरपोड्स की तरह दिखते हैं शाओमी के नए वायरलेस इयरफोन्स, जानें कीमत

4/4/2020 1:07:16 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी ने एप्पल एयरपोड्स की तरह दिखने वाले अपने वायरलेस इयरफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। कम्पनी ने इन Mi Air 2S ट्रूली वायरलेस इयरफोन्स को लेकर दावा किया है कि ये 5 घंटों का बैटरी बैकअप देंगे। इनमें नॉइस रिडक्शन टेक्नॉलजी दी गई है और ये ड्यूल माइक्रोफोन के साथ आते हैं। इनकी कीमत 391 युआन (करीब 4200 रुपये) रखी गई है और इसे सिर्फ वाइट कलर में ही खरीदा जा सकेगा। चीन में इनकी सेल 9 अप्रैल से शुरू होगी।

आधुनिक फीचर्स 

Mi Air 2S इयरफोन्स के साथ आने वाला चार्जिंग केस वायरलेस चार्जिंग को भी सपॉर्ट करता है। इसमें फोन रिसीव करने और म्यूजिक बजाने के लिए कुछ टच और टैप कंट्रोल्स भी दिए गए हैं। क्विक कनेक्ट फीचर के जरिए ये इयरफोन्स केस से बाहर निकालते ही ऑटोमेटिकली फोन से कनेक्ट हो जाते हैं। इनमें से हरेक यूनिट का वजन मात्र 4.5 ग्राम है।

Hitesh