सैमसंग को कड़ी टक्कर देने के लिए शाओमी ला रही तीन नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स
12/27/2020 11:32:16 AM
गैजेट डैस्क: सैमसंग को स्मार्टफोन बाजार में कड़ी टक्कर देने के लिए शाओमी नए साल पर तीन नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बात की पुष्टि खुद रोद योंग (Ross Young) ने की है जोकि डिस्प्ले सप्लाई चेन के सीईओ हैं। उन्होंने ट्वीट करके बताया है कि शाओमी के फोल्डेबल फोन का प्रोडक्शन चल रहा है। शाओमी नए साल 2021 में तीन फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के साथ बाजार में धमाकेदार एंट्री करेगी। शाओमी की लिस्ट में तीन डिजाइन वाले फोन मौजूद हैं जिनमें आउट फोल्डिंग, इन फोल्डिंग और क्लैमशेल शामिल हैं।
So the next foldable to hit the market will likely be from Xiaomi who is expected to have 3 foldables in the market in 2021. They will actually have all 3 types. The first will be outfolding, the second will be in-folding and the third will be clamshell.
— Ross Young (@DSCCRoss) December 24, 2020
शाओमी के अलावा ओप्पो जैसी कंपनियां भी नए साल में फोल्डेबल फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। फिलहाल कंपनी के अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन को लेकर कोई खास जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन इतनी बात तो तय है कि इस फोन का मुकाबला सैमसंग से होने वाला है क्योंकि सैमसंग फोल्डेबल स्मार्टफोन्स में इस वक्त सबसे मजबूत खिलाड़ी है।