आज होगी Redmi Note 8 Pro की फ्लैश सेल, मिलेंगे ये खास ऑफर्स
11/27/2019 11:04:50 AM
गैजेट डैस्क: पिछली फ्लैश सेल में अगर आप शाओमी के लेटैस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 8 Pro को खरीदने से चूक गए हैं तो आज आपके पास सुनहरा मौका है। शाओमी आज दोपहर 12 बजे इस फोन की सेल अपनी आधिकारिक वैबसाइट पर आयोजित करेगी वहीं ग्राहक इस फोन को ऐमजॉन इंडिया से भी खरीद सकते हैं। कीमत की बात की जाए तो रैडमी नोट 8 प्रो (64MP रियर कैमरा) की कीमत 14,999 रुपए व रैडमी नोट 8 (48MP रियर कैमरा) की कीमत 9,999 रुपए रखी गई है।
मिलेंगे ये खास ऑफर
इस फोन को आज के दिन बैस्ट ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकेगा। ऐक्सिस बैंक के डेबिट व क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदने वाले ग्राहकों को 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं एयरटैल यूजर्स को 249 रुपये और 349 रुपये के रिचार्ज पर डबल डेटा बेनिफिट मिलेगा।
Redmi Note 8 Pro के स्पैसिफिकेशन्स
डिस्प्ले | 6.5 इंच की वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच |
प्रोटैक्शन | गोरिल्ला ग्लास 5 |
प्रोसैसर | मीडियाटेक हेलियो G90T |
कैमरा | 64MP+8MP+2MP+2MP |
जूमिंग | 25x जूम |
ऑपरेटिंग सिस्टम | एंड्रॉयड 9 पर आधारित MIUI 10 |
बैटरी | 4500mAh |
खास फीचर | फोन को ठंडा रखने के लिए लिक्वीड कूल्ड टैक्नोलॉजी |
एक्सपैंडेब्ल स्टोरेज | माइक्रोएसडी कार्ड से 512GB तक |