999 रुपए में खरीद सकते हैं शाओमी के ये दो स्मार्टफोन्स
5/28/2018 9:39:48 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने इस साल भारत में अपने रेडमी नोट 5 और नोट 5 pro स्मार्टफोन्स को लांच किया था। कंपनी के ये दोनों स्मार्टफोन्स बजट प्राइस सेगमेंट वाले हैं और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इन स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट दी जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लिपकार्ट पर इन दोनों स्मार्टफोन्स को कई सारे ऑफर्स के साथ लिस्ट किया गया है और इनमें एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है। कंपनी एक्सचेंज ऑफर के तहत दोनों हैंडसेट्स पर 11,000 रुपए तक की छूट भी दे रही है।
"The Xiaomi Redmi Note 5 Pro has one of the best overall performance to price ratio right now, as Xiaomi has finally worked upon the cameras to offer, what we consider, a very pleasing experience." - @gizmotimestech #GiveMe5 pic.twitter.com/dtJWvWtu83
— Redmi India (@RedmiIndia) May 24, 2018
शाओमी रेडमी नोट 5ः
रेडमी नोट 5 के 32 जीबी वेरियंट की कीमत 9,999 रुपए जबकि 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपए है। वहीं, कंपनी 64 जीबी पर 11,000 रुपए और 32 जीबी वेरियंट पर 9,000 रुपए तक एक्सचेंज ऑफर दे रही है जिसके बाद दोनों वेरियंट्स की प्रभावी कीमत घटकर 999 रुपए रह जाती है।
रेडमी नोट 5 प्रोः
इस स्मार्टफोन के 64 जीबी वेरियंट की कीमत 14,999 रुपए है। लेकिन फ्लिपकार्ट इस स्मार्टफोन पर 14,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दे रही है। एक्सचेंज के बाद स्मार्टफोन की प्रभावी कीमत 999 रुपए रह जाएगी।
रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए खास ऑफरः
टेलिकॉम ऑपरेटर Jio, रेडमी नोट 5 और रेडमी नोट 5 प्रो की खरीद पर 2,200 रुपए का कैशबैक ऑफर कर रही है। कैशबैक 44 वाउचर्स के तौर पर उपलब्ध होगा और हर वाउचर की वेल्यू 50 रुपये होगी। वाउचर पाने के लिए 198 रुपये या 299 रुपये के साथ पहला रीचार्ज कराना होगा और इसके बाद कैशबैक यूज़र के मायजियो एप्प में वाउचर्स के तौर पर क्रेडिट हो जाएगा। इसके अलावा एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए 5 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट भी है।