ड्यूल रियर कैमरे के साथ लांच हुअा शाओमी रेडमी 6 प्रो

6/25/2018 10:57:00 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने नए रेडमी 6 प्रो स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत यह है कि कंपनी ने इसे तीन वेरियंट्स में लांच किया है। इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत लगभग 10,400 रुपए, 4GB रैम और 32GB स्टोरेज की कीमत लगभग 12,500 रुपए रखी गई है। वहीं, इसका 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट अापको 13,500 रुपए में मिलेगा। इच्छुक ग्राहक इस स्मार्टफोन को ब्लैक, ब्लू, गोल्ड, पिंक और रेड कलर अॉप्शन में खरीद सकते है। 


 
Xiaomi Redmi 6 Pro के फीचर्सः

इस स्मार्टफोन में 5.84 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 का है। ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसैसर के साथ इसमें दी गई स्टोरेज को 256 जीबी तक बढाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी व 5 मेगापिक्सल का सेंकेडरी कैमरा लगा है। वहीं, फ्रंट के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो एआई पोर्ट्रेट मोड और एचडीआर मोड से लैस होकर आता है।

कनैक्टिविटीः

कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटुथ, माइक्रो यूएसबी और हैडफोन जैक जैसे फीचर्स भी शामिल है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। 

Punjab Kesari