शाओमी रेडमी 4 स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती
3/16/2018 9:59:08 AM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने रेडमी 4 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। इस बात की जानकारी शाओमी इंडिया के हेड मनु कुमार जैन ने अपने ट्वीटर हैंडल अकाउंट द्वारा दी है। कंपनी की ओर से रेडमी 4 के 3जीबी रैम व 32जीबी स्टोरेज तथा 4जीबी रैम व 64जीबी मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमतें कम की गई है। शाओमी ने इन दोनों ही वेरिएंट्स का मूल्य सीधे 500 रुपए कम कर दिया है।
Surprise surprise!
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) March 15, 2018
We are dropping the price of award-winning smartphone Redmi 4 (3+32GB and 4+64GB variants) permanently by INR 500 🙌
Available across https://t.co/lzFXOcGyGQ, @amazonIN, #MiHome stores and Mi Preferred Partners. pic.twitter.com/c1A17cMyAq
रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी की ओर से रेडमी 4 के इन दोनों वेरिएंट्स का प्राइस कट फिलहाल सिर्फ आॅनलाईन सेल के लिए ही किया गया है। नई कीमत पर इस फोन को मी डॉट कॉम के साथ ही अमेज़न इंडिया से खरीदा जा सकता है। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में शाओमी इंडिया आॅफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी रेडमी 4 की कीमतें कम करेगी।