8GB RAM के साथ Xiaomi ने लॉन्च किया Poco F1 स्मार्टफोन

8/22/2018 3:25:28 PM

जालंधर : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Xiaomi ने आखिरकार अपनी प्रीमियम सीरीज़ के पहले स्मार्टफोन Poco F1 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे कई खास फीचर्स के साथ लाया गया है जो इसे अन्य स्मार्टफोन्स से अलग बनाते हैं। इसके टॉप वेरिएंट में 8GB रैम व 256GB की इंटर्नल स्टोरेज मिलेगी। कम्पनी ने लम्बे समय के इस्तेमाल के बाद भी फोन को ठंडा रखने के लिए इसमें लिक्विड कूल टेक्नॉलॉजी को शामिल किया है। इंफ्रारेड फेस अनलॉक फीचर इसमें दिया गया है जिसको लेकर शाओमी ने दावा करते हुए कहा है कि ये अंधेरे में भी यूजर के चेहरे को पहचान कर स्मार्टफोन को अनलॉक कर देगा। 

वेरिएंट्स के हिसाब से रखी गई कीमत

शाओमी पोको F1 स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट्स में लाया गया है। इस स्मार्टफोन के 6GB रैम व 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपए रखी गई है वहीं 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 23,999 रुपए में उपलब्ध किया जाएगा। इसके अलावा तीसरा 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट भी उपलब्ध होगा जिसकी कीमत 28,999 रुपए रखी गई है। इसे ग्रेफाइट ब्लैक, स्टील ब्लू और रोज़ रेड कलर ऑप्शंस के साथ उपलब्ध किया जाएगा। इसकी पहली सेल 29 अगस्त को फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरु होगी।

ऑफर्स 

इस स्मार्टफोन को HDFC के क्रेडिट व डैबिट कार्ड से खरीदने पर यूजर्स को 1,000 रुपए का सीधा डिस्काउंट मिलेगा, वहीं रिलायंस जिओ यूजर्स को 8,000 रुपए के अतिरिक्त बेनेफिट्स और 6TB डाटा मुफ्त दिया जाएगा। 

पोकोफोन F1 के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.18 इंच की नॉच, फुल HD प्लस, एज-टू-एज
प्रोसैसर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 845 
GPU एड्रिनो 630
एक्सपैंडेब्ल स्टोरेज 256GB
रियर कैमरा 12MP+5MP
फ्रंट कैमरा 20MP (AI ब्यूटी फीचर के साथ) 
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.1 ओरियो 
बैटरी 4000mAh (क्विक चार्ज 3.0 की सपोर्ट)
कनैक्टिविटी 4G VoLTE (डुअल), ब्लूटूथ 5.0 और GPS

 

Hitesh