Xiaomi Poco F1  खरीदने का आज है शानदार मौका, ये खास एडिशन भी ऑफर में

9/5/2018 1:52:15 PM

नई दिल्लीः शाओमी पोको एफ1 स्मार्टफोन को आज भारत में दूसरी बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। चीनी कंपनी के नए ब्रैंड पोको का यह पहला फोन है। शाओमी पोको एफ1 की बिक्री दोपहर 12 बजे शुरू हो चुकी है, आप इसे फ्लिपकॉर्ट और एमआई डॉट कॉम से खरीद सकते हैं।

PunjabKesariशाओमी पोको एफ1 में  क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर मिलेगा। शाओमी के इस फोन की टक्कर वनप्लस 6, वीवो नेक्स और आसुस जेनफोन 5जेड जैसे स्मार्टफोन से होगी। साथ ही बता दें कि स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ बाजार में आने वाला यह सबसे सस्ता फोन है।

PunjabKesariशाओमी पोको एफ1 की कीमत 
कंपनी ने भारत में इस स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट्स- 6GB रैम/ 64GB स्टोरेज, 6GB रैम/ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम/ 256GB स्टोरेज को उतारा है। इन वेरिएंट्स की कीमत 20,999 रुपए, 23,999 रुपए और 28,999 रुपए है। यह रोसो रेड, ग्रेफाइट ब्लैक और स्टील ब्लू कलर में मिलेगा। पोको एफ1 का आर्मर्ड एडिशन भी आज पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जाएगा। इस एडिशन की कीमत 29,999 रुपयए है। गौर करने वाली बात है कि आर्मर्ड एडिशन के रियर पैनल पर केवलर का इस्तेमाल किया गया है। पहली सेल में HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को 1,000 रुपए का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही जियो की ओर से 6TB डाटा और 8,000 रुपए का फायदा मिलेगा। फोन के साथ एक कवर भी फ्री में मिलेगा।

PunjabKesari

Xiaomi Poco F1 के स्पेसिफिकेशन्स 
शाओमी के पोको एफ1 में 6.18 इंच फुलएचडी+ नॉच डिस्प्ले दी गई है। फोन की नॉच को सेटिंग में जाकर ऑफ भी किया जा सकता है। फोन में क्वॉलकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में लिक्विड कूल टेक्नॉलजी का प्रयोग किया गया है। इसके कारण हेवी गेमिंग के दौरान फोन में हीटिंग जैसी समस्या नहीं आएगी। ग्राफिक्स के लिए डिवाइस में अड्रेनो 630 GPU दिया गया है। 

शाओमी का नया हैंडसेट ऐंड्रॉयड के 8.1 ओरियो पर चलेगा। कंपनी ने बताया कि इस साल की चौथी तिमाही में फोन के लिए ऐंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट आ जाएगा। कैमरे की बात करें तो फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी 12 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स365 और 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा है। सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का हाई रेजॉलूशन कैमरा दिया गया है। कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News

static