Xiaomi Poco F1 Armoured Edition भारत में लांच, जानें कीमत और फीचर्स

12/25/2018 5:50:36 PM

गैजेट डेस्क- शाओमी ने मार्केट में Poco F1 स्मार्टफोन का नया आर्मर्ड एडिशन वेरिएंट लांच कर दिया है। लांच हुआ नया फोन मैट फिनिश प्लास्टिक बैक वाले मॉडल से थोड़ा अलग है। कंपनी ने इसे 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ बाजार में उतारा गया है। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 23,999 रुपए रखी गई है। इस खास वेरिएंट का 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वर्ज़न 29,999 रुपए में मिलेगा। बता दें कि नए पोको एफ1 आर्मर्ड एडिशन की बिक्री 26 दिसंबर से Mi.com और Flipkart पर होगी।  

स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें पोको एफ1 में 6.18 इंच वाला फुलएचडी+ नॉच डिस्प्ले दिया गया है। एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर चलने वाले पोको एफ1 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 630 जीपीयू दिया गया है। फोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का हाई रेजॉलूशन कैमरा उपलब्ध है। कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 

फोन में दी गई 4000 mAh की बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमें क्विक चार्जिंग की भी सुविधा मौजूद है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी+, वीओेएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं।

Jeevan