शाओमी के इस नए स्मार्टफोन की कीमत का हुआ खुलासा, 7 जून को होगा लांच

6/3/2018 10:18:49 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी आने वाली 7 जून को एक इवेंट का आयोजन करने वाली है। शाओमी ने ट्वीट करके लांच इवेंट की जानकारी दी है। रेडमी Y2 भारत में एमेजन एक्सक्लूसिव होगा। इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया सेल्फी कैमरा होगा जो AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) पर आधारित है। 

 

 

कीमतः

रिपोर्ट के मुताबिक, रेडमी Y2 दो वेरिएंट 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 9,999 रुपए से शुरु होगी।

 

 

Redmi Y2 के फीचर्सः

बात करें फीचर्स की तो इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच की एचडी+ डिस्प्ले होगी, जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 720x1440 पिक्सल्स का होगा। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 625 पर आधारित हो सकता है। 

 

कैमराः

कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप हो सकता है, जिसमें पहला12 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल है। वहीं, फ्रंट के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। 

 

बैटरी व कनेक्टिविटी:

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 3080 एमएएच की बैटरी होने की उम्मीद है। कनैक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटुथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स होंगे।

Punjab Kesari