Xiaomi का नया स्मार्ट AC लांच, जानें इसमें क्या है खास

12/21/2018 1:02:11 PM

गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी Xiaomi ने मार्केट में Mijia Smart Air Conditioner को लांच कर दिया है। शाओमी Mijia स्मार्ट एयर कंडीशनर एक 1.5-टन स्पिल्ट वॉल-माउंटेड एसी है जोकि एडवांस्ड फुल डीसी फ्रीक्वेंसी कन्वर्जन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह Mijia एप सपोर्ट के साथ आता है। यानी इस AC को वॉयस से कंट्रोल किया जा सकेगा। इसकी खसियत यह है कि यह ठंड में भी आपके काम आएगा, क्योंकि इसमें 900W का इलेक्ट्रिक हीटर है। इतना ही नहीं इसमें एंटी बैक्टीरियल फिल्टर भी है। कूलिंग की बात करें तो एसी 16m² – 21m² एरिया को कवर करेगा।


कीमत 
लांच हुए इस नए Smart Air Conditioner की कीमत 2,599 Yuan (लगभग 26,439 रुपए) है और शाओमी मॉल, टीमॉल और Suning पर इस प्रोडक्ट की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। यह बिक्री के लिए 27 दिसंबर से उपलब्ध हो जाएगा। 

कंपनी का बयान 

एयर कंडीशनर के डिजाइन को लेकर कंपनी का कहना है कि यह मॉर्डन घरों के लिए काफी अच्छा साबित होगा। यह फैशनेबल डिजाइन के साथ आता है। आपको बता दें कि इस समय शाओमी स्मार्टफोन मार्केट में अपनी पकड़ काफी मजबूत कर चुका है, ऐसे में देखना होगा कि अब एसी सेगमेंट में कंपनी को कितनी सफलता मिल पाती है।  
 

Jeevan