8,620mAh की दमदार बैटरी के साथ आया Mi Pad 4 Plus

8/14/2018 12:23:46 PM

जालंधर- चीनी कंपनी शाओमी ने Mi Pad 4 Plus नामक नया टैबलेट लांच किया है। कंपनी ने इस पैड को 10.1 इंच की डिस्प्ले के साथ पेश किया है। वहीं इस टैब में 8,620mAh की बैटरी दी गई है जो इसे काफी खास बना रही है। इसके अलावा इस टैब फास्टेस्ट चिपसेट को शामिल किया गया है जिससे यह बेहतर परफॉर्मेंस देगा। Xiaomi Mi Pad 4 Plus की चीन में कीमत 1,899 चीनी युआन (लगभग 19,300 रुपए) है। इस कीमत में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। शाओमी मी पैड 4 प्लस के 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 2,099 चीनी युआन (लगभग 21,300 रुपए) है। 16 अगस्त से चीन में यह टैबलेट बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Mi Pad 4 Plus ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में मिलेगा।

Xiaomi Mi Pad 4 Plus

इस टैब के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसके डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1920×1200 पिक्सल है। इस टैब का आस्पेक्ट रेश्यो 16:10 है। इस डिवाइस में क्वॉलकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। यह टैब 4 जीबी रैम, 64जीबी व 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। वहीं माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इस टैब की मैमोरी को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

नए टैब में रियर कैमरा 13-मेगापिक्सल का दिया है इसके फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। अापको बता दें कि शाओमी Mi Pad 4 Plus एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। इस टैब का फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

Jeevan